उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: स्टेशन पर चक्कर खाकर GRP सिपाही ट्रैक पर गिरा, ऊपर से गुजरी ट्रेन

आगरा के राजा रेलवे मंडी स्टेशन से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. राजा मंडी स्टेशन पर तैनात सिपाही को अचानक चक्कर आ गया जिससे वह गुजर रही मालगाड़ी के नीचे गिर गया. जीआरपी सिपाही के ऊपर से मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे गुजर गए.

etv bharat
जीआरपी सिपाही

By

Published : Mar 27, 2022, 8:28 PM IST

आगरा.ताजनगरी के राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी सिपाही की मौत का 50 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जीआरपी सिपाही राजा मंडी स्टेशन पर डयूटी कर रहा था. तभी स्टेशन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. प्लेटफार्म पर खड़े सिपाही को अचानक ​चक्कर आ गया. वह गोल-गोल घूमने लगा और मालगाडी के नीचे आ गया. यह दर्दनाक हादसा स्टेशन के सीसीवीटी में कैद हो गया. दर्दनाक हादसे का वीडियो लोगों के रोंगटे खड़ा कर रहा है.

जीआरपी सिपाही

हादसा शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है. राजा मंडी स्टेशन स्थित जीआरपी चौकी पर सिपाही रिंगल कुमार सिंह तैनात थे. वे प्लेटफार्म नंबर-2 पर थे. उसी समय वहां से मालगाड़ी गुजर रही थी. तभी अचानक सिपाही रिंगल कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ी. उन्हें चक्कर आया और गोल-गोल घूमने लगा. सिपाही रिंगल कुमार खुद को संभाल नहीं पाए और गुजर रही मालगाड़ी के डिब्बे से टकराकर पहियों के नीचे आ गया. देखते ही देखते उनके ऊपर से मालगाड़ी के 11 डिब्बे गुजर गए. जीआपी सिपाही के मालगाड़ी के नीचे आने पर टीटीई ने शोर मचाया और मदद के लिए दौड़ लगा दी. टीटीई के शोर मचाने पर यात्री जमा हो गए. सिपाही रिंगल कुमार को अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

पढेंः हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, जानें कैसे घटी घटना
आठ माह पहले हुई थी आगरा में पोस्टिंग
बिजनौर निवासी सिपाही रिंगल कुमार सिंह सन 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था. उसकी आठ माह पहले ही जीआरपी में पोस्टिंग हुई थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी छोटी बच्ची केवल एक माह की है. रविवार दोपहर जीआरपी लाइन में सिपाही रिंगल कुमार सिंह को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद परिजन सिपाही रिंगल कुमार सिंह का शव लेकर बिजनौर चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details