आगरा: जीआरपी ने शनिवार शाम ट्विटर पर राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम होने की फर्जी सूचना देने वाले युवक को दबोच लिया है. आरोपी की पहचान ग्वालियर निवासी संजीव गुर्ज्जर रूप में हुई है, जिसने अपने ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार शाम करीब 4:16 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल, रेल मंत्रालय, जीआरपी और आरपीएफ को मैसेज लिखा कि कानपुर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं. जल्द राजधानी एक्सप्रेस को रुकवा दिया जाए. इस पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे में हड़कंप मच गया.
सूचना के बाद आनन-फानन में राजाधनी एक्सप्रेस को दादरी स्टेशन पर रोका गया और तलाशी ली गई. आरोपी ने खुलासा किया कि उसके भाई की ट्रेन चार घंटे लेट हो गई. इसलिए भाई की राजधानी एक्सप्रेस छूट गई थी. इस पर उसने फर्जी सूचना ट्रेन में पांच बम होने की दी थी.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी का भाषण समाज में कुछ करने के लिए रहेगा प्रेरणास्रोत: सिद्धार्थ नाथ सिंह
दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 4:16 बजे युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट से फर्जी सूचना दी कि कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम रखे हैं. जल्दी से ट्रेन को रुकवा करके उसकी तलाशी ली जाए. इस पर रेलवे के साथ आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी पूरी टीम के साथ पहुंचे. बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया गया. राजधानी एक्सप्रेस की छानबीन हुई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. इस दौरान उस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया.