उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौक में सिलवाई वर्दी, जूते और बेल्ट ने कर दी चुगली, पकड़ा गया फर्जी एएसआई - Agra Cantt station

आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने शुक्रवार को आरपीएफ के फर्जी एएसआई को गिरफ्तार किया है. जो, आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों पर रौब झाड़ रहा था. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि फोर्स में पहले ही भर्ती होना चाहता था. वर्दी पहनने का शौक था. इसलिए सन् 2019 में वर्दी सिलवा ली. इसके बाद वर्दी पहन कर ट्रेनों में मुफ्त सफर करता था.

शौक में सिलवाई वर्दी
शौक में सिलवाई वर्दी

By

Published : Jul 16, 2021, 8:01 PM IST

आगरा :जिले के आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने शुक्रवार को आरपीएफ के फर्जी एएसआई को गिरफ्तार किया है. जो आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों पर रौब झाड़ रहा था. आरोपी आकाश ने पूछताछ में खुलासा किया कि फोर्स में पहले ही भर्ती होना चाहता था. वर्दी पहनने का शौक था. इसलिए सन् 2019 में वर्दी सिलवा ली. इसके बाद वर्दी पहन कर ट्रेनों में मुफ्त सफर करता था. यात्रियों पर खूब रौब झाड़ता था. आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों को आकाश के जूते और बेल्ट को देखकर शक हुआ. आशंका है कि आरोपी ट्रेन या स्टेशन पर यात्रियों से वसूली भी करता था, जिसकी जांच की जा रही है.

शुक्रवार को जीआरपी को खबर मिली कि आरपीएफ का एक एएसआई आगरा कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को धमाका रहा है. वह वर्दी में हैं और संदिग्ध लग रहा है. आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि जब आरपीएफ ने वर्दीधारी आकाश से पूछताछ की तो उसने खुद को एएसआई बताया. युवक ने कहा कि उसने बांदीकुई में ट्रेनिंग की थी. आरपीएफ में सीधे एएसआई की पोस्ट पर भर्ती नहीं होती है. वर्दी पर सिल्वर कलर का एक स्टार भी लगा रखा था. उसकी बेल्ट और जूते यह बता रहे थे कि वह झूठ बोल रहा है. उसका बेल्ट और जूता काला था, जबकि आरपीएफ की बेल्ट लाल और जूते भी लाल रंग के होते हैं. वह आरपीएफ की बैल्ट और जूते का कलर पहचानने में धोखा खा गया.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे रुपये


आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी आरपीएफ के एएसआई का नाम आकाश है. जो ग्वालियर का रहने वाला है. उसने शौक और बिना टिकट ट्रेन में सफर करने के लिए वर्दी सिलवाई थी. फर्जी आईकार्ड भी बनवा लिया था. यात्रियों पर खूब रौब झाड़ता था. सन् 2019 से लगातार वर्दी पहनकर ट्रेन में सफर करता था. उसे जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details