उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम - सामूहिक विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभिन्न जिलों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्नौज, आगरा, बाराबंकी और शामली में भी सैकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम

By

Published : Nov 15, 2019, 5:05 PM IST

कन्नौजः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 266 जोड़ों ने सामूहिक रूप से सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. इस दौरान शासन और प्रशासन के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने शादी समारोह में भाग लिया.

मुस्लिम समाज के लोगों ने काजी द्वारा निकाह पढ़कर विवाह सम्पन्न कराया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक कैलाश राजपूत, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलराम राजपूत, बीडीओ हसेरन रामसमुझ, ग्राम प्रधान ब्रजभान सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेश बाबू सविता, सहायक विकास अधिकारी अरविंद राजपूत, प्रधान मीनू सिंह भदौरिया, प्रधान नीरज, विकास सहित कई लोग मौजूद रहे.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन.

आगराः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को एत्मादपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिनमें 56 युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधे. हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों का विवाह एक साथ संपन्न हुआ. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, सत्यवीर सिंह तोमर आदि लोग उपस्थित रहे.

बाराबंकीः गुरुवार को हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 348 जोड़े पूरे रस्मो रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. खास बात यह रही कि 32 मुस्लिम जोड़ों को भी इसी कार्यक्रम में निकाह भी पढ़े गए. एक ही पंडाल के नीचे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल राजकीय इंटर कालेज ऑडिटोरियम में देखने को मिली. सभी 348 शादियों का गवाह बने, जिसमें 32 मुस्लिम जोड़े थे.

शामलीः प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी विवाह योजना में 342 जोड़े सात फेरों व निकाह की रस्मों में बंधकर हमसफर बने. शादी पंडालों में वर वधु के चेहरों की मुस्कुराहट भी खुशियां बिखेरती नजर आई. घर बसने पर सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया. मुख्यालय समेत तहसील क्षेत्रों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details