उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दूसरे समुदाय के युवकों की दबंगई, बारात आने पर दी दूल्हे को गोली मारने की धमकी

आगरा में एक परिवार को दूसरे समुदाय के युवकों ने लड़की की शादी करने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी (Threat to shoot in Agra) है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

2
2

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 1:06 PM IST

एसीपी ने बताया.

आगराः ताजनगरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बेटियों की बारात आने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद लड़की पक्ष ने विशेष समुदाय के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ससुरालियों को दी गोली मारने की धमकी
आगरा में डोली उठने से पहले दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी गयी है. जिसके बाद शादी वाले घर में डर का माहौल बना हुआ है. पूरा मामला थाना ट्रांसयमुना अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर को देवउत्थान एकादशी पर एक साथ उनकी दो बेटियों की शादी है. इंस्टाग्राम पर 'निक्की विनार' नाम की आईडी से लड़का पक्ष को लगातार धमकी दी जा रही है. छोटी बेटी के होने वाले पति विवेक शर्मा को धमकी दी गई है. पीड़ित ने बताया कि दबंगों का कहना है कि अगर बारात लेकर आये तो उसे गोली मार दी जाएगी.

घर आकर दी धमकी
उन्होने जब इस इंस्टाग्राम आईडी के बारे में जानकारी की तो वह आईडी फर्जी निकली. इस आईडी का इस्तेमाल शिवम चौधरी नाम का युवक कर रहा था. उससे इंस्टाग्राम के माध्यम से बात की गई. उसने क्षेत्र के कुछ समुदाय विशेष के दबंग युवकों के नाम बताया. शिकायत के बाद उसी रात दबंग उसके घर आ धमके. जिसमे शिवम चौधरी, रचित, समीर खान, समीर खां, अक्सर खां, समीर खान और कुछ अज्ञात लोग शामिल थे. उन्होंने उनके भांजे से धक्का-मुक्की भी की. साथ ही दबंगों ने बेटियों की शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए. वहीं बेटी के फोटो-वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर मिली धमकी से ससुरालीजन और लड़की पक्ष भी दहशत में हैं. पीड़ित पिता ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

पुलिस ने बताया
इस पूरे मामलें में हरीपर्वत एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के व्यक्ति ने तहरीर दी है. आरोप है कि उसकी 2 बेटियों की शादी एक साथ है. उसके छोटे दामाद को बारात लाने पर दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने 6 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढे़ं- यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details