आगरा: ताजनगरी के एक गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा के ले आया. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा हजारों की संख्या में गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासन ने गांव में हेलीपैड की व्यवस्था भी की थी.
शादी को बनाया यादगार
शादियों का माहौल चल रहा है. ऐसे में लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित गांव में देखने को मिला. दरअसल एत्माद्दौला के नगला बिहारी के निवासी राजेश निषाद की शादी मथुरा निवासी भंवर सिंह निषाद की बेटी रोशनी से गुरुवार को हुई थी. शुक्रवार को दूल्हा राजेश निषाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया. गांव में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए नगला बिहारी और उसके आसपास के इलाके से आए तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन की तरफ से वहां पुलिस का इंतजाम भी किया गया था.