आगरा:जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में ग्रीन गैस की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लीकेज सही करने के लिए ग्रीन गैस कंपनी को सूचना दी गई.
ग्रीन गैस में रिसाव से क्षेत्र में हड़कंप
जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में ग्रीन गैस की पाइपलाइन में लीकेज होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आनन-फानन में क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पीआरवी भी मौके पर पहुंच गई और थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उस रास्ते को रोक दिया, जहां से लीकेज हो रहा था.
घटना की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस ने ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड को दी. मौके पर कंपनी के कर्मचारियों ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कर गैस को रोका. लीकेज होने से क्षेत्र में लोग अपने-अपने घरों में ही कैद हो गए.