उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीन गैस की पाइपलाइन में रिसाव, मचा हड़कंप - Green gas pipeline leak

यूपी के आगरा जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में ग्रीन गैस की पाइपलाइन लीकेज हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रीन गैस कंपनी को सूचना दी.

ग्रीन गैस की पाइप लाइन में रिसाव.
ग्रीन गैस की पाइप लाइन में रिसाव.

By

Published : Dec 4, 2020, 10:24 PM IST

आगरा:जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में ग्रीन गैस की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लीकेज सही करने के लिए ग्रीन गैस कंपनी को सूचना दी गई.

ग्रीन गैस में रिसाव से क्षेत्र में हड़कंप
जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में ग्रीन गैस की पाइपलाइन में लीकेज होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आनन-फानन में क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पीआरवी भी मौके पर पहुंच गई और थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उस रास्ते को रोक दिया, जहां से लीकेज हो रहा था.

घटना की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस ने ग्रीन गैस कंपनी लिमिटेड को दी. मौके पर कंपनी के कर्मचारियों ने लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कर गैस को रोका. लीकेज होने से क्षेत्र में लोग अपने-अपने घरों में ही कैद हो गए.

घर के बाहर हुआ रिसाव
दरअसल, साकेत कॉलोनी में संजीव चोपड़ा अपने घर का कंस्ट्रक्शन करा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि पाइपलाइन लीकेज हो रही है, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पहले भी कई क्षेत्रों में हो चुके हैं रिसाव
इससे पहले भी आवास विकास कॉलोनी में ग्रीन गैस की लीकेज की घटना से आग लग गई थी. लगातार हो रही लीकेज की घटना के बारे में जब ग्रीन गैस लिमिटेड कर्मचारी से पूछा गया तो वे बचते नजर आए.

इसे भी पढे़ं-हरदोई के आईपीएल फैक्ट्री में गैस रिसाव, 1 मजदूर की मौत दूसरा गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details