उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीमा पार कर रहे बजरी माफिया को राजस्थान पुलिस ने खदेड़ा, दोनों तरफ से हुई जमकर फायरिंग - आगरा लेटेस्ट क्राइम न्यूज

अवैध रूप से बजरी लेकर यूपी से राजस्थान जा रहे सैकड़ों ट्रैक्टरों को राजस्थान पुलिस ने सीमा पर रोका तो बजरी माफिया ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में राजस्थान पुलिस ने आंसू गैस के गोले व फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया.

etv bharat
सीमा पार कर रहे बजरी माफियाओं को राजस्थान पुलिस ने खदेड़ा

By

Published : Feb 6, 2022, 1:26 PM IST

आगरा: धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाइवे (NH-123) से होकर राजस्थान जाने के लिए बजरी से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर जगनेर थानाक्षेत्र से निकलते हुए भरतपुर के रूपवास थानाक्षेत्र में घुसने का प्रयास किया. राजस्थान सीमा पर तैनात रूपवास थाने की पुलिस उन्हें सीमा पर ही रोक लिया. इस दौरान बजरी माफिया ने राजस्थान पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले व फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इस कार्रवाई में राजस्थान पुलिस के हाथ बजरी से भरा एक ट्रैक्टर भी हाथ लग गया. वहीं राजस्थान पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम रविवार की सुबह करीब 6 बजे का है.


मामले में रूपवास थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बजरी से भरे ट्रैक्टरों ने सुबह करीब पांच बजे भी राजस्थान की सीमा में घुसने का प्रयास किया था. मामले की सूचना पर अतिरिक्त एसपी भरतपुर राजेंद्र वर्मा, सीओ बयाना अजय शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. वहीं मामले जगनेर थाना प्रभारी योगेंद्र पाल से जानकारी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अनिभिज्ञता जताते हुए मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया.

सीमा पार कर रहे बजरी माफिया ने राजस्थान पुलिस पर की फायरिंग

यह भी पढ़ें-शराब माफिया के साम्राज्य पर चला बुलडोजर, करोड़ों का बार किया जमींदोज...

गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी के सीमा से होकर बजरी से भरे कई ट्रैक्टर राजस्थान सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. उस दौरान भी राजस्थान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था. जिसके बाद वापस यूपी के एक पेट्रोल पंप पर बजरी को सस्ते दामों में बेचकर आसानी से निकल गए थे. सीमा पर ऐसी कई घटनाओं के चलते जगनेर पुलिस की सीमा चौकसी पर सवाल उठने लगे हैं. इसके साथ ही जगनेर पुलिस की सख्ती और सीमा पर हो रही निगरानी की पोल खुल गई.

सीमा पार कर रहे बजरी माफिया को राजस्थान पुलिस ने खदेड़ा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details