उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में योग दिवस पर आठ लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, जगह-जगह हो रहा आयोजन

ताजनगरी में योग दिवस को भव्य मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. जनपद में 150 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बतौर मुख्य अतिथि हैं.

etv bharat
योग दिवस की तैयारियों पर वार्ता करते एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह

By

Published : Jun 20, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 5:44 PM IST

आगराःजनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य मनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस बार ताजनगरी में योग दिवस पर 8 लाख लोगों को योग से जोड़ना है. जिस वजह से जनपद के शहर से लेकर देहात तक 150 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां शहर में एकलव्य स्टेडियम, फतेहपुर सिकरी, पालीवाल पार्क में योग दिवस बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. योग दिवस का ये आयोजन शहर के अन्य स्थानों पर भी मनाया जाएगा.

शहर की एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर शहर का अपना एक लक्ष्य के रखा गया है. जिसमें भारत सरकार द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है. जिसका नाम आयुष कवच ऐप है. जब भी आप योग करें. तो अपनी फोटो उस ऐप पर जरूर डालें. योग के साथ-साथ अपना रजिस्ट्रेशन भी लोग ऐप पर कराने की अपील भी कर रही हैं. जिसके माध्यम से यह जानकारी प्राप्त होगी. आगरा में कितने लोग योग से जुड़े. इस बार आगरा प्रशासन को आठ लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.

योग दिवस परआगरा के तीन बड़े आयोजनःयोग दिवस पर आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक स्थल पर पांच हजार लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. दूसरा आयोजन जिला प्रशासन ने आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की क्रीड़ा भारती के संयोजन से एकलव्य स्टेडियम में कर रही है. जबकि तीसरा कार्यक्रम पतंजलि नगर निगम द्वारा पालीवाल पार्क में आयोजित किया जा रहा है. यहां भी हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेः हिमाचल रोपवे हादसा: एयरफोर्स और NDRF की ली जाएगी रेस्क्यू में मदद, ट्रॉली में अब भी फंसे हैं 6 पर्यटक


शहर की एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने दावा किया है. इसबार ताजनगरी में योग दिवस पर आठ लाख से भी ज्यादा लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता दिवस में विभिन्न आयु वर्ग के लोग भी भाग ले सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details