आगरा: आगरा जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से विश्वविद्यालय के 5 भवनों का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित कुलपति का नया आवास सीनेट हॉल, खंदारी परिसर में स्थित नया गेस्ट हाउस, गृह विज्ञान संस्थान का नवनिर्मित भवन, आईआईटी की दूसरी मंजिल पर बना विश्वकर्मा भवन शामिल है. वहीं, विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. प्रदीप शेखर ने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू किया गया था. जिसमें से कुछ भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो वहीं कुछ भवनों का निर्माण अभी भी चल रहा है. दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इन 5 भवनों का लोकार्पण करेंगी.
इन भवनों का राज्यपाल करेंगी लोकार्पण
सीनेट हॉल- सीनेट हॉल विवि की बैठक के लिए बनाया गया है. वर्ष 2018 में इसका काम शुरू किया गया था, जो कि 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुका है.
कुलपति आवास - आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का नया आवास पालीवाल पार्क परिसर में बनाया गया है, जो कि 1.91 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.