आगरा:स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर आजादी के दीवानों को याद किया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव यादगार बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. आगरा में 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी. राज्यपाल के आगरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.
गौरतलब है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. आगरा में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हो रहे कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तिरंगा यात्रा में लोगों का जोश और उत्साह देखते ही बनता है. जंग-ए-आजादी में आगरा के बच्चे, किशोर, महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. जिससे अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिल गई थी. आजादी के जिसके दम पर ही देश आजाद हुआ था.