आगराःराज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय दौरे पर जनपद में हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार सुबह आगरा से फिरोजाबाद रवाना हो गईं. वहां राज्यपाल अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी. शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगीं. किसान संगठनों के पदाधिकारियों और महिला स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से भी संवाद करेंगीं.
अलीगढ़ से आगरा पहुंची थीं राज्यपाल
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार देर शाम अलीगढ़ से आगरा पहुंची. वहां वह आगरा सर्किट हाउस में रुकीं. उनके अलावा सर्किट हाउस में राजभवन का प्रशासनिक अमला और महत्वपूर्ण अधिकारी भी ठहरे हैं. गुरुवार सुबह नौ बजे आगरा सर्किट हाउस से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल काफिले के साथ फिरोजाबाद रवाना हुईं थीं. जहां उन्होंने ओडीओपी योजना के तहत औद्योगिक संस्थान नगला भाऊ में संचालित कांच इकाई प्रगति क्लास इंडस्ट्रीज का भ्रमण किया. वहीं टीबी संक्रमित बच्चों के उपचार कार्यक्रमों की समीक्षा की. इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों से भी रूबरू हुईं.