उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने लौह पुरुष की मूर्ति का किया अनावरण, विभूतियों को दिया ब्रज रत्न अवार्ड

आगरा में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही देर शाम कलाकृति कल्चरल सेंटर में आयोजित ब्रज रत्न अवार्ड कार्यक्रम में 11 विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड दिया.

आगरा में ब्रज रत्न अवार्ड समारोह.
आगरा में ब्रज रत्न अवार्ड समारोह.

By

Published : Dec 22, 2021, 9:57 AM IST

आगरा :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सरदार वल्लभ भाई ने देश आजादी से पहले और बाद में राष्ट्र हित में कई काम किए. उनके बारे में जानना और उस पथ पर चलना हमारा दायित्व है. वहीं, मंगलवार देर शाम कलाकृति कल्चरल सेंटर में आयोजित ब्रज रत्न अवार्ड में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ब्रज क्षेत्र की 11 विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड से अलंकृत किया. जिसमें वायुसेना से रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया, विख्यात हास्य कवि काका हाथरसी भी शामिल हैं.

सरदार पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण

सरदार बल्लभ भाई पटेल कुर्मी क्षत्रिय महासभा आगरा मंडल की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम कोठी मीना बाजार के सामने हुआ. इसके बाद श्री अग्रसेन भवन लोहामंडी पर विचार गोष्ठी एवं सर्व समाज सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के सामने ही भव्य वाटर फाउंटेन का भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनावरण किया.

राज्यपाल ने लौहपुरुष की मूर्ति का किया अनावरण

विचार गोष्ठी एवं सर्व समाज सम्मान समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होम्योपैथिक जगत में कई सालों से अपनी सेवा दे रहे विश्व विख्यात डॉ. आरएस पारीक सहित कोरोना काल में मरीजों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सक और सर्व समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल पढ़ाई के समय अपने घर से 16 किलोमीटर दूर पैदल चलकर पढ़ने जाते थे. अहमदाबाद में उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई की. वकालत की पढ़ाई के बीच में वह चुनाव लड़े. 2-3 चुनाव हारने के बाद जब अगला चुनाव जीते तब उन्होंने अहमदाबाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम किया.

ब्रज रत्न अवार्ड कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल.

इसे भी पढ़ें-सब की नजर में हैं 'साइलेंट वोटर', इनके वोट से किसकी दौड़ेगी 'सत्ता की मोटर'

ब्रज की विभूतियों को किया अलंकृत

दूसरे कार्यक्रम इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के छठवां ब्रज रत्न अवार्ड संस्करण समारोह में आनंदीबेन पटेल ने ब्रज की विभूतियों को ब्रज के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ब्रज रत्न अवार्ड से अलंकृत किया. कलाकृति कन्वेंशन सेंटर आयोजित समारोह में विख्यात हास्य कवि पद्मश्री काका हाथरसी (मरणोपरांत) और हाल ही में सेवानिवृत हुए भारतीय वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरके एस. भदौरिया को ब्रज रत्न अवार्ड मिला. इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि, ब्रज रत्न अवार्ड में विभूतियों को सम्मानित किया गया है.

विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड देतीं राज्यपाल.

बृज की इन विभूतियों को मिला अवॉर्ड

एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, पूर्व वायु सेनाध्यक्ष
हास्य कवि पद्मश्री काका हाथरसी ( मरणोपरांत)
चौधरी बदन सिंह, (पूर्व विधायक ), गीतकार एवं लोक संस्कृति संरक्षक
प्रो. बलदेव भाई शर्मा, शिक्षाविद एवं राष्ट्रचिंतक
कैप्टन रतन सिंह भदौरिया, एथलीट
कर्नल मनहर शर्मा, मॉडल एवं अभिनेता
वंदना गुप्ता, अभिनेत्री एवं मॉडल
हेमलता काला, क्रिकेटर
डॉ. ज्ञान प्रकाश, प्रसिद्ध सर्जन
कथक गुरु एवं नृत्यांगन काजल शर्मा
हास्य कवि रमेश मुस्कान

ABOUT THE AUTHOR

...view details