आगरा :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सरदार वल्लभ भाई ने देश आजादी से पहले और बाद में राष्ट्र हित में कई काम किए. उनके बारे में जानना और उस पथ पर चलना हमारा दायित्व है. वहीं, मंगलवार देर शाम कलाकृति कल्चरल सेंटर में आयोजित ब्रज रत्न अवार्ड में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ब्रज क्षेत्र की 11 विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड से अलंकृत किया. जिसमें वायुसेना से रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया, विख्यात हास्य कवि काका हाथरसी भी शामिल हैं.
सरदार पटेल की मूर्ति का हुआ अनावरण
सरदार बल्लभ भाई पटेल कुर्मी क्षत्रिय महासभा आगरा मंडल की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम कोठी मीना बाजार के सामने हुआ. इसके बाद श्री अग्रसेन भवन लोहामंडी पर विचार गोष्ठी एवं सर्व समाज सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के सामने ही भव्य वाटर फाउंटेन का भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनावरण किया.
विचार गोष्ठी एवं सर्व समाज सम्मान समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने होम्योपैथिक जगत में कई सालों से अपनी सेवा दे रहे विश्व विख्यात डॉ. आरएस पारीक सहित कोरोना काल में मरीजों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सक और सर्व समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल पढ़ाई के समय अपने घर से 16 किलोमीटर दूर पैदल चलकर पढ़ने जाते थे. अहमदाबाद में उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई की. वकालत की पढ़ाई के बीच में वह चुनाव लड़े. 2-3 चुनाव हारने के बाद जब अगला चुनाव जीते तब उन्होंने अहमदाबाद शहर के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम किया.