आगराः सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह शुक्रवार को आगरा पहुंचे. 'एक जनपद' एक उत्पाद' पर आयोजित वर्कशॉप में अधिकारियों के साथ जिले के उद्यमियों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि लेदर और शूज उद्योग के उद्यमियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा. सरकार उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी, जिससे उद्यमी जनपद का नाम रोशन तो करेंगे ही साथ में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
सरकार उद्यमियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह - agra latest news
उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह शुक्रवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने 'एक जनपद' एक उत्पाद' पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में विभागीय अधिकारी और जिले के उद्यमियों के साथ चर्चा की.
![सरकार उद्यमियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4293644-thumbnail-3x2-img.jpg)
जो अब तक हुआ है, वैसी स्थिति आगे नहीं होगी
वर्कशॉप में आगरा के नए उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने, जूता करतनों की रीसाइक्लिंग के साथ ही लेदर पार्क में दुकान आवंटन पर भी चर्चा की गई. मंत्री ने कहा जो अब तक हुआ है वैसी स्थिति आगे भी न बने इसको लेकर गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः- एटा में बोले एसपी सिंह बघेल, 'परमाणु हथियार चलाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए'
वर्कर स्किल डेवलप के लिए बन रहा संस्थान
आगरा में लेदर उद्योग से जुड़े वर्कर की स्किल डेवलप करने के लिए बनाए जा रहे संस्थान के लिए एफमैक के प्रेसिडेंट पूरन डावर को 1.57 करोड का चेक भी दिया है, जिससे जल्द से जल्द यह ट्रेनिंग सेंटर बने और वर्कर्स को इसका फायदा मिले. इस अवसर पर वर्कशॉप में एमएसएमई के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत सहगल और एमएसएमई निदेशक गौरव दयाल समेत अन्य तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.