उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 25वें गोवर्धन मेला का आयोजन, पर्यावरण का दिया संदेश - message given about the environment at the fair

उत्तर प्रदेश के आगरा में गोवर्धन सेवा समिति की ओर से मंडी समिति में 25वें गोवर्धन मेला पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के गीतों पर भावविभोर होकर के जमकर झूमे.

25वें गोवर्धन मेला पूजा का आयोजन.

By

Published : Oct 29, 2019, 8:40 AM IST

आगराःपांच दिवसीय दीपोत्सव में सोमवार को भगवान गोवर्धन की पूजा की गई. सुबह से शाम तक शहर में अलग-अलग जगहों पर लोगों ने गोबर से गोवर्धन रखे, फिर गोवर्धन का श्रृंगार किया. वहीं आगरा-फिरोजाबाद हाइवे स्थित मंडी समिति में 25वें गोर्वधन मेला में शाम पांच बजे गोवर्धन रखे गए. यहां पूजा के बाद अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर सेवा समिति की ओर से पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट किए. इसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. वहीं श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के गीतों पर भावविभोर होकर जमकर झूमे.

आगरा में 25वें गोवर्धन मेला पूजा का आयोजन.

25वें गोवर्धन मेला पूजा का आयोजन-

  • गोवर्धन सेवा समिति की ओर से मंडी समिति में 25वें गोवर्धन मेला और भंडारे का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा के मेयर नवीन जैन और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह रहे.
  • आयोजन समिति सदस्य डॉ. अवनीश सिंह जादौन ने बताया कि 25 साल से बड़े ही धूमधाम से भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की जाती है.
  • आयोजन समिति के अध्यक्ष चौधरी राकेश यादव ने बताया कि पहले छोटे स्तर पर गोवर्धन पूजा की शुरुआत की गई.
  • महोत्सव में लोग जुड़ते गए और अब भव्य और विधि-विधान से गोवर्धन की पूजा की जाती है.

यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है. हमारे हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का बहुत महत्व है. आगरा में जगह-जगह गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम हुए हैं. गोवर्धन महाराज सभी शहरवासियों पर आशीर्वाद बनाए रखें.
-नवीन जैन, महापौर





ABOUT THE AUTHOR

...view details