उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगी नहीं पर आ गया वैक्सीन लगने का मैसेज

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कई लोगों का आरोप है कि बिना वैक्सीनेशन कराए ही, उनके पास वैक्सीनेशन हो जाने का मैसेज आ गया है.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Apr 30, 2021, 9:51 PM IST

आगराः कोरोना के इलाज में तो अव्यवस्थाएं आजकल हर ओर सुनी जा रही हैं, लेकिन आगरा जिले में टीकाकरण में भी अजब खेल सामने आया है. जिले में जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया, उनके मोबाइल पर भी टीका लगने का मैसेज आ रहा है.

केस-1
जिले के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 निवासी विजय श्रीवास्तव ने 24 मार्च को टीकारण के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया. आईडी क्रमांक 1416124728690 मिला. दूसरे दिन टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच सके. 25 मार्च को मैसेज आया कि आपका टीकाकरण सफल हो गया है, आप अपना सर्टिफिकेट ले जा सकते हैं.

केस-दो
सिकंदरा निवासी लाड़ली देवी ने 22 अप्रैल को टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया. 23 अप्रैल को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर में समय मिला. किसी कारणवश वह नहीं जा सकीं. 23 अप्रैल को उनके फोन पर मैसेज आया कि आपको सफलतापूर्वक टीकाकरण हो चुका है. पोर्टल से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई

सीएमओ आरसी पांडे
टेक्निकल गलती की वजह से इस तरह का मैसेज उनके पास चला गया होगा. घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. ऐसा ना सोचे कि मैसेज आ जाने के बाद आप मैसेज नहीं लगवा सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details