उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अपहरण का प्रयास करने वाले युवकों से भिड़ी युवती, पुलिस ने नहीं की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑटो से जा रही एक युवती के साथ उसके भाई के सामने ही अपहरण का प्रयास किया गया. वहीं मामले की शिकायत दर्ज कराने गए भाई-बहन की एफआईआर भी काफी देर बाद दर्ज की गई.

युवती ने पुलिस पर लगाया आरोप.

By

Published : Jul 24, 2019, 10:35 AM IST

आगरा: योगी सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लाख दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन सरकार के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं. कार सवार कुछ बदमाशों ने ऑटो से जा रही एक युवती को उसके भाई के सामने ही अपहरण का प्रयास किया. हालांकि काफी देर तक भाई-बहन उनसे भिड़े रहे. वहां से छूटने के बाद भाई-बहन थाने पहुंचे, जहां उनसे तहरीर लिखकर लाने की बात कही.

युवती ने पुलिस पर लगाया आरोप.

क्या है मामला-

  • मंगलवार शाम भाई-बहन ऑटो से कहीं जा रहे थे.
  • शराब के नशे में धुत कार सवार कुछ बदमाशों ने युवती को कार में खींचने का प्रयास किया.
  • भाई और बहन ने कार सवार बदमाशों से सात मिनट तक लोहा लेते हुए किसी तरह खुद को बचाया.
  • इस दौरान साथ में खड़े ऑटो चालक और राहगीरों ने उन्हें बचाने की कोशिश तक नहीं की.
  • वहीं से गुजर रहे सादे वर्दी में दो पुलिसकर्मियों से भी भाई-बहन ने रक्षा की गुहार लगाई, जिस पर वह भी अनसुना कर निकल गए.
  • भाई-बहन ने बरहन थाना में तैनात पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई.
  • इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहले तहरीर लिखकर लाने की बात कहकर बात को टाल दिया.

पूरे मामले को लेकर तहरीर मिली हुई है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को बताया गया है, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अतुल कुमार सोनकर, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details