आगरा: प्रेम और सौहार्द की नगरी आगरा जितनी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है उतने ही अपने लजीज खाने के स्वाद के लिए भी मशहूर है. यहां की नामचीन मुगलई से लेकर प्रसिद्ध मिठाईयां लोगों के मुंह में रस घोल देती हैं. वैसे दीपावली का त्योहार भी आगराइट्स मनाते भी बड़ी धूमधाम से हैं. दीपावली के मौके पर यहां की एक मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
इस मिठाई की तलाश में ईटीवी भारत की टीम आगरा के एक नामचीन हलवाई की दुकान पर पहुंची है, यहां के मालिक उमेश ने बताया कि उन्होंने लोगों की डिमांड पर इस बार सोने की मिठाई बनाई है. इस मिठाई को कलश और पेड़े का रूप दिया गया है. इसमें सोने के वर्क का उपयोग प्रचुर मात्रा में किया गया है. इस मिठाई की कीमत 30 हजार रुपये प्रति किलो है.
ड्राई फ्रूट्स और सोने की वर्क से तैयार की गई मिठाई के विक्रेता उमेश बताते हैं कि इस मिठाई में ड्राई फ्रूट्स और सोने का वर्क लगा है. लोग आजकल ड्राई फ्रूट्स पसन्द करते हैं, इसी को ध्यान में रख कर इस मिठाई को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मिठाई के खरीददार भी लगातार बढ़ रहे है. वहीं, इस मिठाई को ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा है.