आगरा:जनपद के एक इंटर कॉलेज की छात्राएं दहशत में हैं. शोहदे अपना दबदबा बनाने के लिए 3 बार कॉलेज की छुट्टी के बाद फायरिंग कर चुके हैं. फायरिंग की वजह से छात्राएं कॉलेज में आने से घबरा रहीं हैं. वहीं, कॉलेज में आने वाली छात्राओं के परिजन भी उन्हें पढ़ाई छोड़ने के लिए कह रहे हैं. इस मामले में कॉलेज संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
छात्राओं में डर का माहौल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
खेरागढ़ ब्लॉक के गांव अटा में श्रीराम कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज है. इस कॉलेज के बाहर पहली बार बाइक सवार युवकों ने 3 अगस्त को छुट्टी के बाद फायरिंग की. इसके बाद बाइक सवार 6 अगस्त को आए और छुट्टी के समय 4 फायर किए. जब कॉलेज के कर्मचारी ने फायरिंग कर रहे शोहदों का विरोध किया, तो उन्होंने कर्मचारी पर फायरिंग कर दी. इस दौरान कर्मचारी बाल-बाल बच गया.
गर्ल्स कॉलेज के बाहर शोहदों की फायरिंग से दहशत में छात्राएं इसके बाद 2 बाइक से 4-5 युवक आए और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए. घटना के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने खेरागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में अटा गांव निवासी एक व्यक्ति का भांजा राम प्रकाश नामजद आरोपी है.
कॉलेज के लिपिक का कहना है आरोपियों ने उस पर फायर किया था, जिससे वह बाल-बाल बच गया. अभिभावक रविंद्र सिंह का कहना है कि फायरिंग से बच्चे डरे हुए हैं. इसलिए वह 3 दिन से कॉलेज नहीं गए हैं. कॉलेज संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने इस घटना के बाद मीडिया के माध्यम से सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. इस बारे में अभिभावकों का भी कहना है कि यदि इसी तरह से बच्चे दहशत में रहेंगे, तो पढ़ाई नहीं हो पाएगी. अभिवावकों की मांग है कि सीएम योगी मामले का संज्ञान लेकर बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं.
इसे पढ़ें- बेटी पर गलत नजर डालने पर मां ने आशिक का काटा गुप्तांग