आगरा:जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को बटेश्वर में यमुना घाट पर सेल्फी लेते समय दो छात्राएं नदी में गिर गई. इस दौरान गोताखोरों ने पानी में कूदकर छात्राओं को बचा लिया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
यमुना घाट पर सेल्फी ले रही छात्राएं पानी में गिरी - पानी में गिरी छात्राएं
यूपी के आगरा जिले में यमुना घाट पर सेल्फी लेते समय दो छात्राएं नदी में गिर गई. जहां गोताखोरों ने पानी में कूदकर छात्राओं को बचा लिया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को तीर्थ बटेश्वर में बाबा भोलेनाथ के पूजा दर्शन के लिये भारी संख्या में भक्त पहुंचे. सोमवार दोपहर को फिरोजाबाद निवासी बीएससी की छात्राएं शिवानी एवं नेहा अपनी दादी के साथ बटेश्वर पूजा दर्शन के लिए आई थी. तभी दोनों छात्राएं बटेश्वर के यमुना महादेव घाट पर पत्थरों पर खड़ी होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगी. अचानक पैर फिसलने से बैलेंस बिगड़ गया और दोनों छात्राएं यमुना नदी के पानी में गिर गई. चीख-पुकार सुनकर पास में ही नाव पर बैठे गोताखोर करण सिंह भदोरिया, छुन्नी लाल वर्मा दोनों गोताखोरों ने यमुना नदी के पानी में छलांग लगा कर छात्राओं को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. क्षेत्रीय लोगों ने गोताखोरों के नेक कार्य की जमकर सराहना की है.
इसे भी पढे़ं-आगरा में सेना भर्ती रैली शुरू, पहले दिन पटियाली के युवाओं ने लगाई दौड़