आगरा :जिले में सोमवार को एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत मितावली रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूद गए. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एसएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे...
आगरा जिले में एक प्रेमी युगल आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया. ट्रेन की चपेट में आने से प्रेमिका की मौत हो गई.
जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे
इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इस बात की भनक उनके परिजनों को लग गई थी. जिसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी का माहौल बन गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे पढ़ें- जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान
Last Updated : Apr 11, 2022, 4:26 PM IST