उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल घूमने आई बच्ची मां-बाप से बिछड़ी, युवक ने गलत हाथों में जाने से बचाया, अपनों से मिलाया

आगरा में ताजमहल घूमने आई एक मासूम बच्ची अचानक अपने परिजनों से बिछड़ गई, जिसके बाद एक युवक ने मासूम को कुछ युवकों से यूं बचाया.

etv bharat
मां-बाप से बच्ची मिली

By

Published : Jul 17, 2022, 7:16 PM IST

आगरा: माता-पिता के साथ ताजमहल देखने आई एक बच्ची बिछड़ गई. इसके बाद वह 4-5 युवकों के हाथ में चली गई लेकिन एक युवक को उन 5 युवकों पर शक हुआ तो उसने उस बच्ची से पूछताछ की. पता चला के ये युवक बच्ची को कहीं गलत इरादे से अपने साथ ले जा रहे हैं, जिसके बाद युवक बच्ची को थाना ताजगंज लेकर पहुंचा, जहां बच्ची को उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया.

युवक के मुताबिक वह रविवार सुबह थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित मेहताब बाग में घूम रहा था. इसी दौरान उसने पांच युवकों को एक बच्ची के साथ देखा. बच्ची कुछ परेशान दिख रही थी, जिस पर युवक को कुछ शक हुआ तो उसने अन्य युवकों से बच्ची के बारे में पूछना शुरू कर दिया. उनमें से एक युवक बोला कि बच्ची मेरी भतीजी है, जिसके बाद उस युवक ने बच्ची से पूछा कि वह इन लोगों को जानती है या नहीं तो बच्ची ने मना कर दिया. उसके बाद युवक ने उन पांचों को धमकाया तो पांचों युवक वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर, चालक की मौत

वहीं, युवक बच्ची को अपने साथ लेकर थाना ताजगंज पहुंचा तो वहां पहले से ही बच्ची के माता-पिता बैठे हुए थे. बच्ची के माता पिता ने जैसे ही बच्ची को देखा वह बहुत खुश हो गए. इसके बाद बच्ची के माता-पिता सहित पुलिस ने मददगार युवक का धन्यवाद किया. थाना ताजगंज प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि युवक ने बच्ची को उसके मां बाप से मिलाया है. उसने बहुत ही सराहनीय काम किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details