आगराःजिले में मंगलवार को टेड़ी बगिया स्थित बांके बिहारी एयर प्रोडक्ट फॉर्म के बाहर एक युवती ने अपने पिता को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए काफी चक्कर लगा दिए. ऑक्सीजन का सिलेंडर न मिलने पर गुस्से में खुद को आग लगाने की धमकी दे डाली. वहीं दूसरी तरफ कोविड मरीज के परिजनों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
ये है पूरा मामला
बांके बिहारी एयर प्रोडक्ट फॉर्म के बाहर मंगलवार को अनेक लोग जमा थे. सभी की शिकायत की थी उन्हें ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं मिल रहा है. इसी दौरान कमला नगर निवासी संगीता गुप्ता ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है. सिलेंडर के पैसे जमा करा चुकी हूं, अनुमति पत्र भी मिल गया है लेकिन सिलेंडर नहीं मिल रहा है. उन्होंने धमकी दी कि यदि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला तो यहीं पर खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लेंगी.