आगराः जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही स्कूल के अध्यापकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस पर छात्रा के परिजनों ने हंगामा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. दो अध्यापक सहित एक महिला अध्यापक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
Agra में छात्रा ने अध्यापकों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा - आगरा में रेप की न्यूज
आगरा में छात्रा ने अध्यापकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बसई अरेला थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में स्थित स्कूल में छात्रा कक्षा 4 में पढ़ती है. बुधवार को छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी. छात्रा का आरोप है कि स्कूल की कक्षा में पढ़ाई के दौरान अध्यापक धर्मवीर और अनुज ने उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया. छात्रा के चीखने पर अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र एवं स्कूल में कार्य करने वाले लोग इकट्ठा हो गए. इस पर छात्रा बच गई छात्रा घर पहुंची और परिजनों को मामले के बारे में अवगत कराया. शिकायत लेकर छात्रा की भाभी स्कूल में पहुंची तो वहां मौजूद अध्यापक रश्मि पत्नी अनुज ने छात्रा की भाभी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी. इससे छात्रा की भाभी भी चोटिल हो गई. मामले को लेकर अन्य परिजन भी एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य छात्रों से मामले में पूछताछ की. सभी के बयान दर्ज किए. पुलिस ने मामले को शांत कराया.
वहीं, स्कूल अध्यापक के मुताबिक उसने छात्रा को क्लास वर्क करने पर डांट कर थप्पड़ मार दिया था. छेड़छाड़ का कोई मामला नहीं है. परिजनों के आरोप बिलकुल निराधार हैं. वही छात्रा के भाई ने गुरुवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर कार्रवाई की मांग की थी जिस पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक धर्मवीर एवं अनुज सहित रश्मि के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्रा का मेडिकल परीक्षण को भेजा है.
इसी संदर्भ में थाना बसई अरेला प्रभारी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. मामले की जांच की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देकर बीजेपी सरकार ने किया मजाक...