आगरा:ताजनगरी की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र की एक किशोरी को दो युवक घर से जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक मामला एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली का है. यहां एक गांव की रहने वाली छात्रा के पिता ने थाना खंदौली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पिता ने तहरीर में कहा कि शनिवार को दो युवक हरपाल निवासी थाना खंदौली और भूपेंद्र निवासी मथुरा उनकी नाबालिग बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए. रास्ते में उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे बनी पुलिया में दोनों ने बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया.