आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की युवती के साथ युवक ने जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ की. युवती के विरोध करने पर युवक ने हाथापाई की. परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानिए पूरा मामला
आगरा में युवती के साथ छेडछाड, जांच में जुटी पुलिस - आगरा में युवती के साथ छेडछाड
यूपी के आगरा जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में बुधवार की रात युवती के साथ पड़ोस के ही युवक ने जोर जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ की. पीड़ित युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई कर दी. युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. थाने पहुंचकर परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई. मामले की शिकायत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इसी संदर्भ में इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि युवती निकाह के बाद तलाक लेकर घर पर रह रही थी. शिकायत के बाद जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.