उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने महिला की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, बेटे से मांगी रंगदारी - आगरा में महिला की बनाई फेसबुक आईडी

आगरा में एक युवती ने अपने पड़ोस की महिला से बदला लेने के लिए फेसबुक पर उसके नाम की फर्जी आईडी बनाई. इसके बाद उसके अश्लील फोटो डालकर उसके बेटे से रंगदारी मांगी.

महिला की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
महिला की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

By

Published : Jun 7, 2021, 3:09 AM IST

आगरा: जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक युवती ने अपने पड़ोस की महिला से बदला लेने के लिए फेसबुक पर पीड़ित महिला के नाम की फर्जी आईडी बनाकर महिला के अश्लील फोटो डाले और उसके बेटे से रंगदारी भी मांगी. इसके बाद महिला ने सिकंदरा थाने में अज्ञात युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बेटे से मांगी रंगदारी

थाना सिकंदरा क्षेत्र की एक महिला ने थाने में साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई. महिला का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले उसके नाम से एक फर्जी आईडी फेसबुक पर बनाई गई और उसी आईडी से उसके बेटे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. बेटे ने जब रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो उसमें उसकी मां के अश्लील फोटो थे. बेटे ने पूरे मामले की जानकारी के लिए उस आईडी धारक से मैसेंजर पर बात करना शुरू कर दिया. इसमें आईडी धारक ने उसे धमकाना और गाली देना शुरू कर दिया और उसकी मां के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके एवज में 5000 रुपये की मांग भी की.

महिला को बदनाम करने के लिए बनाई आईडी

थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवती ने एक मोबाइल नंबर से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी. जब इस मोबाइल नंबर के बारे में पता किया गया तो जानकारी मिली की युवती महिला के पड़ोस में ही रहती है और अपने पड़ोसी की फर्जी आईडी पर उसने एक सिम खरीदा था. उसी सिम नंबर से उसने फेसबुक पर आईडी बनाई और महिला को बदनाम करने की नियत से अश्लील फोटो डालकर महिला के बेटे को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड की. युवती बीएससी की छात्रा है. जब उसके पिता से उसकी हरकतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया.

पढ़ें:ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा

महिला का युवकी के पिता से हो गया था विवाद

पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का युवती के पिता से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद से युवती महिला को सबक सिखाना चाहती थी और इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details