आगराःजिले केएत्मादपुर थाना बरहन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को टीका लगवाने आई महिला की 3 माह की बच्ची अचानक गायब हो गई. इसके बाद महिला के हाथ-पांव फूल गए. महिला ने बच्ची को ढूंढने का खूब प्रयास किया, लेकिन बच्ची नहीं मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरू की, तो एक संदिग्ध युवक के पास एक बच्ची होने की सूचना मिली, जो बच्ची को ई-रिक्शा में लेकर जा रहा था. ई-रिक्शा में सवार अन्य सावरियों को शक हुआ, तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. मंगलवार देर रात पुलिस ने बच्ची को महिला के सुपर्द किया है.
जानकारी के अनुसार, गोमती पत्नी लालाराम थाना बरहन के गांव नगला लोधा की रहने वाली है. मंगलवार को वह अपनी 3 माह की बच्ची को टीका लगवाने के लिए आवलखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. जहां दवा न मिलने पर वह निजी चिकित्सक से टीका लगवाने उस्मानपुर जा रही थी. इस दौरान आवलखेड़ा के पास लघु शंका जाने के लिए महिला ने बच्ची को एक प्लाट के बाहर जमीन पर लिटा दिया. इसके बाद महिला जब वापस आई तो बच्ची वहां नहीं थी.