उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी में नहाने गई किशोरी पर मगरमच्छ ने किया हमला - आगरा की ताजा खबर

आगरा जिले में चंबल नदी में नहाने गई किशोरी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला थाना मनसुखपुरा क्षेत्र का है.

crocodile attacked on girl  crocodile attacked girl  attack of crocodile  crocodile attacke on girl  girl injured due to crocodile attack  crocodile attack in agra  agra latest news  agra news in hindi  किशोरी पर मगरमच्छ ने किया हमला  मगरमच्छ ने किया हमला  किशोरी मगरमच्छ हमला  चंबल नदी  थाना मनसुखपुरा क्षेत्र  गांव बरेंडा  चंबल नदी घाट  मगरमच्छ का हमला  मगरमच्छ  आगरा की ताजा खबर  आगरा समाचार
चंबल नदी में नहाने गई किशोरी पर मगरमच्छ ने किया हमला.

By

Published : Jun 20, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:30 PM IST

आगरा: जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव बरेंडा में गंगा दशहरा के मौके पर परिजनों के साथ चंबल नदी में नहाने गई किशोरी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल किशोरी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

मिली जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय निधि पुत्री गीताराम निवासी बरेंडा, थाना मनसुखपुरा रविवार को सुबह परिजनों के साथ गंगा दशहरा के अवसर पर चंबल नदी में नहाने गई थी. उसी दौरान एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया और अपना शिकार बनाने के लिए खींचने का प्रयास किया. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए. शोर मचाने पर मगरमच्छ ने किशोरी की पीठ पर कटीलीदार पूछ मार दी और पानी में भाग गया, जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई.

मगरमच्छ के हमले से किशोरी भयभीत हो गई. परिजन तत्काल किशोरी को सीएचसी केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल किशोरी का इलाज किया गया. इलाज के बाद परिजन किशोरी को घर ले गए. ग्रामीणों का कहना था कि अगर मौजूद लोगों द्वारा शोर शराबा नहीं किया जाता तो किशोरी की जान को खतरा हो सकता था.

इसे भी पढ़ें:चंबल नदी में नहाने गई महिला की गहरे पानी में डूबकर मौत

चंबल नदी में घड़ियाल और मगरमच्छ का संरक्षण वन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जहां इनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है. वहीं वन विभाग द्वारा चंबल नदी किनारे बसे गांव के लोगों को कई बार अलर्ट किया गया है कि चंबल नदी के किनारे न जाएं. उग्र मगरमच्छ और घड़ियाल अंडों को लेकर कभी कभार हमला कर देते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता है. मगर वन विभाग की गाइडलाइन और अलर्ट पर ग्रामीण ध्यान नहीं देते और चंबल नदी में स्नान करने जाते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details