उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: किशोरी को झाड़ी में फेंक बाइक सवार बदमाश फरार - crime in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक किशोरी झाड़ियों के बीच मिली. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने किशोरी को झाड़ियों में फेंका था और मौके से फरार हो गए.

किशोरी को झाड़ी में फेंका
किशोरी को झाड़ी में फेंका

By

Published : Oct 25, 2020, 2:08 PM IST

आगरा: जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने एक किशोरी को झाड़ियों में फेंक दिया. किशोरी को झाड़ियों में फेंकने के बाद युवक फरार हो गए. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. वहीं समाजसेवी नरेश पारस ने जब ट्वीट किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई. बेहोशी की हालत में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस.

प्रदेश में दो दिन पहले ही मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत प्रदेश के सभी थानों में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी को जानकारी दी जा रही है. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि जहां भी पुलिस की आवश्यकता हो वहां पुलिस तुरंत सहायता करने के लिए पहुंचेगी. लेकिन इसी बीच आगरा में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस मौके पर पहुंच नहीं सकी. वहीं आरोपी भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details