उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हत्या - आगरा किशोरी की हत्या

आगरा जिले के न्यू आगरा थाना के नगला पदी में शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की हत्या कर दी गई. उसका शव उसके ही घर से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.

घर में मिला शव
घर में मिला शव

By

Published : Oct 10, 2020, 9:55 AM IST

आगरा: जिले के न्यू आगरा थाना के नगला पदी में शुक्रवार रात एक किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी का शव उसके घर में मिला. किशोरी की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के वक्त घर की लाइट चली गई थी.

किशोरी की हत्या

बता दें, मामला न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी का है. मृतका के पिता रघुवीर सिंह का कहना है कि घटना करीब शाम सात बजे की है. घर में पत्नी, बेटे की पत्नी और बेटी मौजूद थी. इलाके की लाइट चली गई थी और बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान कुछ लोग महिलाओं के साथ घर का दरवाजा खुला देख अंदर घुस गए और अचानक बेटी पर हमला कर दिए. परिजनों घायल अवस्था में बेटी को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. वारदात किसने की और क्यों की? इसकी छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details