उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने जलती चिता से उठाया युवती का शव, पढ़ें क्या था मामला - युवती ने की आत्महत्या

यूपी के आगरा जिले के थाना सदर क्षेत्र में एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. युवती की मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और शव को जलती चिता से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

agra crime news
युवती ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 29, 2020, 7:28 PM IST

आगरा: थाना सदर के अंतर्गत आगरा कैंट स्थित रेलवे फाटक नंबर-494 पर बुधवार को 17 वर्षीय निशा नाम की युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रेलवे फाटक पर जिस समय मंगला एक्सप्रेस झांसी की तरफ से आ रही थी, उसी दौरान लड़की ट्रेन के सामने खड़ी हो गई. रेलवे गेटमैन पंकज चौहान का कहना है कि लड़की को ट्रेन के आगे से हटाने के लिए चिल्लाया भी गया था, लेकिन वह नहीं हटी.

युवती ने की आत्महत्या.

पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय निशा थाना शाहगंज श्रावस्ती हरिपुरा के रहने वाले अमर सिंह की बेटी थी. ऐसा बताया गया है कि घर से गाय को रोटी देने के लिए निकली थी, तभी उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. आनन-फानन में परिवार के लोग युवती के शव को घर के नजदीक स्थित श्रावस्ती में श्मशान घाट पर ले गए और कुछ ही पल में चिता पर युवती के शव को रखकर आग लगा दी गई.

मौके पर तत्काल ही थाना सदर लालकुर्ती चौकी की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जलती चिता से युवती के शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details