आगरा:थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में युवती ने युवक पर जबरन बंधक बनाकर मारपीट करने व दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. युवती और उसके परिजनों के अनुसार युवक ने युवती को जबरन घर से उठाया और अपने घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म किया. जिसके बाद घरवालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है. सोमवार देर शाम तक पीड़ित के ऊपर समझौते का दबाब बनाया गया और जब पीड़ित पक्ष नहीं माना तब कहीं पीड़ित परिजन की शिकायत के 9 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनापार के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती के घर पर 2 युवक फॉर्च्यूनर से पहुंचे. उस समय युवती घर पर अकेली थी. क्योंकि उसकी मां और भाई शादी में गए हुए थे. युवती ने जब दरवाजा खोला तो दोनों युवक घर के अंदर आ गए. युवती की मां ने बताया कि दोनों युवकों ने उनकी बेटी का मुंह बंद कर जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठा लिया और अपने साथ युवक अपने ट्रांस यमुना स्थित घर में ले गया. जहां पर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया.
युवती ने मौका पाकर किया फोन
युवती के भाई ने बताया रात को जब आरोपी युवक टॉयलेट करने गया तो उसकी बहन ने मौका पाकर अपने घर वालों को फोन से जानकारी दे दी. इसके बाद परिजन युवक के घर पहुंच गए और पुलिस को मौके पर बुला लिया. युवती की मां के साथ पुलिस ने युवक के घर से युवती को बरामद कर लिया.