आगरा: नगर निकाय चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद आगरा में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बसपा की टिकट पर पार्षद बनीं गौरा देवी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. गौरा देवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के आवास पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. जिससे बसपाइयों के होश उड़े हुए हैं. अब चर्चा है कि और भी पार्षद पाला बदल सकते हैं.
निकाय चुनाव 2023 में नगर निगम वार्ड-74 सिकंदरा से बसपा की टिकट पर पार्षद गौरा देवी पार्षद बनी हैं. मगर, शुक्रवार को गौरा देवी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बीएसपी पार्षद गौरा देवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के जयपुर हाउस स्थित आवास पर भाजपा में शामिल हुईं. इस अवसर पर चौधरी उदयभान सिंह ने उन्हें लड्डू खिलाए और भाजपा में शामिल कर लिया.
भाजपा में शामिल गौरा देवी ने इस संबंध में पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि, बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, अब भाजपा में शामिल क्यों हो रहीं हैं. पार्षद गौरा देवी ने बताया कि, बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ीं थीं. मैंने 1260 मतों से जीत दर्ज की.
पार्षद गौरा देवी ने कहा कि, शुरू से भारतीय जनता पार्टी की नीति एवं रीतियों में विश्वास रखती हूं. भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना चाहती थीं. उनके पति भाजपा के कार्यकर्ता हैं. कई बार चौ. उदयभान सिंह से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवारी की इच्छा व्यक्त की थी. लेकिन, सभी प्रयास विफल हुए. संगठन से टिकट नहीं मिला तो बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी के लिए प्रयास किए. जिस पर बीएसपी से टिकट मिली और चुनाव लड़ीं, जीत दर्ज की. अब मैं भाजपा में शामिल हो गईं हूं.
ये भी पढ़ेंः संभल में लव जिहाद, फरमान ने अजय बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया, खतना कराने की कोशिश से खुला राज