आगरा: ताजनगरी में रविवार तड़के सुबह गैस गीज़र फटने से बड़ा हादसा हो गया. धमाके के कारण मकान गिरने से पति-पत्नी सहित बेटी मलबे में दब गए. आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर है.
गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्ची - undefined
आगरा में गैस गैस गीजर फटने से पति, पत्नी और बच्ची मलबे में दब गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्ची आगरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17672161-thumbnail-4x3-image.jpg)
थाना शाहगंज की खेरिया मोड़ कमाल खां दरगाह क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे के आस-पास एक मकान में गैस गीज़र फट गया. धमाके के कारण छत गिरने से पति-पत्नी सहित उनकी मासूम बेटी मलबे में दब गयी. दरसल क़माल खां दरगाह के पास करीम का घर है. आज सुबह करीम की पत्नी गजाला ने जल्दी उठकर गैस गीज़र चालू कर दिया था. उसके बाद गजाला रसोई में चाय बनाने लगी. इसी दौरान घर में तेज धमाका हुआ. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले मकान की छत गिर गई. इसमें गज़ाला सहित बगल के कमरे में सो रहे उसके करीम और बेटी साफिया भी दब गए. धमाका इतनी जोर से हुआ कि काफी दूर तक के मकान हिल गए. धमाका सुन पड़ोस में रहने वाले करीम के परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे तीनों को बाहर निकाला. इसके बाद तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
TAGGED:
gas geyser explosion in agra