उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: घर में रखे गैस सिलेंडरो में लगी आग, टला बड़ा हादसा

आगरा में गैस हॉकर के घर में रखे गैस सिलेंडरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस हादसे में एक बाइक जलकर राख हो गई. साथ ही कमरे में मौजूद एक बच्चा और युवक मामूली रूप से झूलस गए.

etv bharat
हादसे में जले 39 गैस सिलेडर

By

Published : Apr 16, 2020, 5:59 PM IST

आगरा: गैस हॉकर के घर में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग में एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. वहीं घर के कमरे में छोटे-बड़े 39 खाली गैस सिलेंडर रखे हुए थे, इस घटना में एक युवक और एक बच्चा भी झुलस गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

हादसे में जले 39 गैस सिलेडर

कमरे में रखे सिलेंडरों में लगी आग

एत्मादपुर विधानसभा के अंतर्गत थाना बरहन के गांव कुरगंवा निवासी एवज सिंह पचोखरा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का हॉकर है. वह कुरगंवा सहित आसपास के गांव में गैस वितरण का कार्य करता है. बुधवार सुबह एवज सिंह के घर से बाहर बने कमरे में रखे खाली सिंलेडरों में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चा और युवक झुलस गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में गैस सिलेंडरों में लगी आग

बाइक भी हुई जलकर राख

कमरे में रखी एक बाइक भी जल राख हो गई. उस वक्त कमरे में 28 बड़े घरेलू सिलेंडर और 11 छोटे सिलेंडर रखे हुए थे. बताया गया है उनमें से एक सिलेंडर भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

एवज सिंह ने बताया कि वह पचोखरा ग्रामीण गैस एजेंसी का गैस वितरक है. वह लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन गैस सिलेंडर पहुंचाने गैस एजेंसी नहीं जा रहा है. खाली सिलेंडर एक साथ एकत्रित होने पर गैस एजेंसी की बड़ी गाड़ी गांव से खाली सिलेंडर लेकर जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details