आगरा: जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव मेहरमपुर में मंगलवार सुबह तड़के गैस सिलेंडर लीक होने से तेज धमाका हुआ. धमाके में मकान की छत उड़ गई और मकान में मौजूद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. बुजुर्ग ने सुबह दवा खाने के लिए पानी गर्म करने को गैस जलाई थी. तभी यह हादसा हुआ था. बुजुर्ग की हालत गंभीर है. उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान की छत गिरी - agra news
11:18 January 14
यूपी के आगरा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान की छत उड़ गई. हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र की है.
शमशाबाद पुलिस ने बताया कि गांव मेहरमपुर में हादसा हुआ है. बुजुर्ग रामकिशन की तबीयत ठीक नहीं है. उसकी दवा चल रही है. ग्रामीण हुकम सिंह ने बताया कि बुजुर्ग रामकिशन को सुबह दवा खानी थी. इसके लिए वह मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पानी गरम करने के लिए गैस चूल्हे के पास पहुंचे.
रामकिशन को पता नहीं था कि सिलेंडर लीक है. उसने गैस चालू करके जैसे ही गैस चूल्हा जलाया. वैसे ही गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाका हुआ. इससे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. बुजुर्ग रामकिशन भी मलबे में दब गया और आग की लपटों में झुलस गया. इसके बाद उसको गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
गांव में तेज धमाका होने से ग्रामीण घरों से निकल आए. लोगों ने देखा कि रामकिशन के मकान की छत उड़ गई थी और वह मलबे में दबा चीख-पुकार रहा था. लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.