उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा: आगरा जिला जेल की लाइब्रेरी से गैंगस्टर चलाता था फेसबुक, वीडियो कॉल पर होती थी बातें

आगरा के न्यायालय परिसर (District and Sessions Court Agra) से फरार गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय (Gangster Vinay Shrotriya) अपने चार अन्य बंदियों की मदद से जिला जेल की लाइब्रेरी (Agra District Jail library) का कम्प्यूटर इस्तेमाल करता था. इसके प्रयोग से वह अपने साथियों को फेसबुक मैसेंजर से मैसेज और वीडियो कॉल करता था.

etv bharat
आगरा जिला जेल

By

Published : Jul 20, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 4:41 PM IST

आगरा:पुलिस अभिरक्षा से जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) (District and Sessions Court Agra) से मंगलवार को फरार गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय (Gangster Vinay Shrotriya) से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि विनय चार अन्य बंदियों के साथ मिलकर जिला जेल की लाइब्रेरी के कंप्यूटर पर फेसबुक मैसेंजर चलाता था. इसके साथ ही वेब कैमरे से वीडियो कॉल करके साथियों से बात भी करता था. इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई है. जेल प्रशासन ने जेल कार्य में लगे दो सजायाफ्ता बंदियों को आगरा केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया है. इसके साथ ही दो विचाराधीन बंदियों को सजा बतौर तनहाई बैरिक में भेजा है.

जानकारी देते डीआईजी जेल वीके सिंह

बता दें कि 13 जुलाई को गैंगस्टर विनय श्रोतिय को पुलिस पेशी पर जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) लेकर आई थी. जहां हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह और आरक्षण अनुराग राणा से मिलीभगत करके अपने साथियों के साथ फरार हो गया. हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने विनय के फरार होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि ईंट से हमला करके उसके साथी पुलिस से छुड़ा ले गए हैं. लेकिन, सीसीटीवी फुटेज और कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से गैंगस्टर अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हुआ था. पुलिस ने न्यू आगरा थाने में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, सिपाही अनुराग राणा, गैंगस्टर विनय और उसके साथी सोनू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें:ताजमहल के पास ओपन बार, दिनभर खुले में छलकती है जाम, VIDEO वायरल

जेल डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि गैंगस्टर विनय आगरा जिला जेल की लाइब्रेरी में काम करता था. लाइब्रेरी के पास एक कम्प्यूटर में इंटरनेट की सुविधा है. इस कम्प्यूटर पर ही विनय फेसबुक चलाता था. जिला जेल में जिस कम्प्यूटर पर इंटरनेट की सुविधा है. इसमें पेशी पर आने-जाने वाले बंदियों का लेखा-जोखा रहता है. इसके साथ ही नए बंदियों की फोटो अपलोड के साथ ही तमाम जानकारी भी रहती है. इसलिए इस कंप्यूटर में वेब कैमरे की भी सुविधा है. इस कंप्यूटर पर दो राइटर बंदी कार्य करते हैं. जो सजायाफ्ता हैं. इसके साथ ही दो विचाराधीन बंदी भी हैं. विनय की इन चार बंदियों से दोस्ती थी. इसलिए इन चार बंदियों के साथ ही विनय भी कम्प्यूटर पर फेसबुक चलाता था और अपने साथियों से चैटिंग करता था.

जेल डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन के कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा का गलत इस्तेमाल करने पर सजायाफ्ता दोनों बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही दो विचाराधीन कैदी को दूसरी बैरक में डाला गया है. इस मामले की जांच कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Jul 20, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details