उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमला नगर में अब हर घर को मिलेगा गंगाजल, आपूर्ति शुरू, काफी समय से लोग थे परेशान - Ganga water supply started in Agra

आगरा के कमला नगर (Ganga Water Supply started in Agra) और बल्केश्वर क्षेत्र के हर घर को पानी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए 15 करोड़ की लागत की नई पाइपलाइन डाली गई है. इस पाइपलाइन की मदद से हजारो घरों को गंगाजल मिलेगा.

Etv Bharat
हर घर गंगाजल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 10:38 PM IST

भाजपा विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने दी जानकारी

आगरा:जिले के कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र के हर घर को गंगाजल की सौगात मिलेगी. सोमवार को विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने पम्पिंग स्टेशन में बटन दबाकर गंगाजल आपूर्ति की शुरुआत की. बीते काफी समय से क्षेत्र में पेयजल की बड़ी समस्या चल रही थी.

आगरा के कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में सोमवार को गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गई. इसका उद्घाटन उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने किया. विधायक ने वाटर वर्क्स पहुंचकर पम्पिंग स्टेशन में वाटर लाइन मशीन का बटन दबाकर गंगाजल आपूर्ति की शुरुआत की. इस मौके पर विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर एक्सटेंशन और बल्केश्वर क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन डाली गई है. इसमें डेढ़ साल का लंबा वक्त लगा. इससे कमला नगर एक्सटेंशन, कर्मयोगी एनक्लेव, कावेरी कुंज,अमर बिहार सहित न्यू आगरा के भी कई क्षेत्र गंगाजल से लाभान्वित होंगे. इस पाइपलाइन की मदद से कमला नगर, ब्रिज विहार और जगनपुर पानी की टंकियों को भी भरपूर आपूर्ति मिलेगी, जिससे हजारो घरों को गंगाजल मिल सकेगा.

इसे भी पढ़े-यहां दवा से नहीं, हवा-पानी और म‍िट्टी से होता है गंभीर बीमारियों का इलाज, जड़ से खत्म होता है रोग

विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे थे. तकरीबन आधी आबादी गंगाजल से वंचित थी. अब क्षेत्रवासी गंगाजल मिलने से बेहद खुश हैं. अभी कुछ क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या है. वहीं, नई पाइपलाइन में तेज प्रेसर की वजह से कई जगह लीकेज होने की सूचनाएं मिली हैं. जिन्हें जलकल और जल निगम के अधिकारी समन्वय कर सुधारने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े-गंदे पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details