आगरा : दयालबाग की प्रतीक्षा एंक्लेव की सीवर लाइन सही करने के दौरान सोमवार शाम को ववाग कंपनी की लापरवाही से गंगाजल और ग्रीन गैस की पाइप लाइन फट गई. इसे करीब 60 घंटे बीतने के बावजूद भी अभी तक सही नहीं किया जा सका है. पाइप लाइन सही नहीं होने की वजह से गंगाजल सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों को गंगाजल की आपूर्ति दूसरे दिन भी नहीं हो सकी. साथ ही ग्रीन गैस की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पाई. लोगों को पानी और गैस के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
प्रतीक्षा एंक्लेव के क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कई दिन से कॉलोनी का सीवर चोक हो गया था. इसकी शिकायत ववाग कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की गई थी. शिकायत के करीब 20 घंटे बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीवर ठीक करने के लिए गड्ढा खोदने लगे. इस दौरान कंपनी के लोगों की लापरवाही और गड्ढा ज्यादा गहरा खोदने के कारण जमीन के नीचे जा रही गंगाजल की पाइप लाइन लीक हो गई. इसकी वजह से लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा. मंगलवार सुबह क्षेत्र के करीब 5 हजार लोगों को पानी नहीं मिल सका, लोगों का कहना था कि ग्रीन गैस और ववाग कंपनी के कर्मचारी मौके पर आए हैं, लेकिन जलकल के किसी भी कर्मचारी का कोई अता पता नहीं है. अधिकारियों की लापरवाही को कारण न जाने कब तक यह गंगाजल इसी तरह से बहता रहेगा.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: बिटिया मामले में अब 19 मार्च को होगी सुनवाई
बिना सूचना के ववाग ने की खुदाई