उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दलित महिला के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार - agra news

आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान पति सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 22, 2021, 10:42 AM IST

आगरा:यूपी के आगरा (AGRA) जिले में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है. पिनाहट थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला के साथ गाड़ी में बिठाकर घर छोड़ने के बहाने पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति ने अपने साथियों संग मिलकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिनाहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित महिला का आरोप है कि सोमवार को वह अपने पति एवं बच्चों के साथ मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव अपने मायके से साइकिल से घर लौट रही थी. इस दौरान महिला पिनाहट बाजार में कुछ काम से रुक गई और उसका पति बच्चों को लेकर घर छोड़ने चला गया. बाजार से काम निपटाने के बाद महिला पिनाहट-भदरौली मार्ग पर अकेली पैदल ही घर के लिए लौट रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी महिला के पास रुकी. गाड़ी में महिला के गांव के ही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान पति कुछ साथियों के साथ सवार थे. उन लोगों ने महिला को गांव तक छोड़ने की बात कही, जिस पर वह गाड़ी में बैठ गई.

पीड़ित महिला का आरोप है कि देर शाम गांव के रास्ते पर सुनसान बंद पड़े नलकूप वाले स्थान पर पूर्व प्रधान ने गाड़ी रुकवा दी. इस दौरान गाड़ी में सवार अन्य लोग उसके साथ छेड़खानी करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की. महिला ने आरोप लगाया कि नलकूप के पास पेड़ के नीचे पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी एवं उसके साथी विनोद त्यागी ने उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसमें वर्तमान प्रधान पति अमरकांत त्यागी सहित राम कुमार एवं चालक नंदी ने साथ दिया.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद उपरोक्त सभी आरोपी महिला को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए. घर पहुंची पीड़ित महिला ने अपने पति और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिस पर पति ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले अवगत कराया. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता महिला और पति ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की तहरीर के आधार पर उक्त पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी, विनोद त्यागी, वर्तमान प्रधान पति अमरकांत त्यागी, रामकुमार, नंदी सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 376d, 504, 120 बी सहित एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:-दरिंदगी के बाद की गई थी दलित बच्ची की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में अभी नहीं आ पाए हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित महिला के पति की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
-सौरव सिंह, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details