उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: पहले दलित महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, अब गांव छोड़ने की दे रहे धमकी - गैंगरेप के बाद धमकी

आगरा में दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद धमकी देने का मामला सामने आया है. दबंगों ने पहले महिला से गैंगरेप किया, अब उसे गांव छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. दबंगों में वर्तमान प्रधान पति और पूर्व प्रधान शामिल हैं. मामला थाना पिनाहट क्षेत्र का है.

accused threatened to leave village  threatened to leave village  agra crime news  agra today news  agra gang rape case  agra gang rape news  dalit woman gang raped  gang rape with a woman  agra news in hindi  आगरा में दलित महिला से गैंगरेप  दलित महिला से गैंगरेप  महिला से किया गैंगरेप  थाना पिनाहट क्षेत्र  सामूहिक दुष्कर्म  गैंगरेप के बाद धमकी  आगरा की बड़ी खबरें
आगरा में दलित महिला से गैंगरेप.

By

Published : Jun 23, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:05 PM IST

आगरा:जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की दलित महिला के साथ पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पति ने अपने साथियों संग सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दबंगों द्वारा पीड़ित महिला और उसके परिवार पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही गांव छोड़ने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की दलित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पति सहित उसके साथियों ने सोमवार को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

क्या है पूरा मामला

महिला और उसके पति के द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, सोमवार की शाम वह पति और बच्चों के साथ मायके से साइकिल से घर लौट रही थी. पिनाहट बाजार में महिला किसी काम से रुक गई. पति बच्चों को लेकर घर चला गया. बाजार से महिला अकेली पैदल घर लौट रही थी. उसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी महिला के पास रुकी. महिला को गांव के ही पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी और वर्तमान प्रधान पति अमरकांत, रामकुमार, विनोद त्यागी और चालक नंदी ने गांव तक छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया.

इसे भी पढ़ें:आगरा में दलित महिला के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार

महिला को दी जातिसूचक गाली

देर शाम गांव के रास्ते पर सुनसान बंद पड़े नलकूप वाले स्थान पर पूर्व प्रधान ने गाड़ी रुकवा दी. इसके बाद वे लोग महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने महिला को जातिसूचक गाली दी. नलकूप के पास पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी और उसके साथी विनोद त्यागी ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसमें वर्तमान प्रधान पति अमरकांत त्यागी सहित राम कुमार और चालक नंदी ने साथ दिया.

5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पति के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. पीड़ित महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 376d, 504 और 120 बी सहित एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मंगलवार की शाम मेडिकल परीक्षण के बाद घर पहुंची पीड़िता का आरोप है कि बुधवार की सुबह दबंग पूर्व प्रधान के समर्थक और परिवारीजन के साथ गांव का एक स्थानीय नेता आया और राजीनामा का दबाव बनाने लगा. वहीं राजीनामा नहीं करने पर गांव में न रहने के लिए धमकी दी. इससे दहशत में आए पीड़ित महिला और पति ने पुलिस को मामले से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें:डिप्रेशन के शिकार युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

पीड़ित महिला और उसका परिवार दहशत में है. उन्होंने जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details