उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में वाहन चोरों का गैंग गिरफ्तार - वाहन चोरों का गैंग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई हैं.

आगरा मे वाहन चोरों का गैंग गिरफ्तार
आगरा मे वाहन चोरों का गैंग गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 9:36 PM IST

आगरा: जिले में पुलिस ने यूपी और राजस्थान में वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर हैं. यह गाड़ियों को चुराकर उनकी चेचिस बदलकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते हैं.

एक सप्ताह पूर्व आगरा के थाना सिकन्दरा पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर सात वाहन बरामद किए थे. आरोपियों से पूछताछ में उनका नाम सामने आया. इनके पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. आरोपियों ने बताया कि वो आगरा, मथुरा, धौलपुर और भरतपुर से बाइक चुराते थे. अधिकतर बाइक दिन में या फिर रात में मैरिज हॉल के पास से चोरी करते थे और उनकी पहचान मिटा कर पुलिस का लोगों लगा देते थे. ज्यादातर अपाचे और पल्सर जैसी रेसिंग बाइक ही चोरी करते थे, क्योंकि इनकी डिमांड ज्यादा होती थी. गिरोह का सरगना खिल्लू था और इसके द्वारा भेजी गई डिमांड पर ही चोरी की जाती थी.

एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार इस गैंग के पांच सदस्य पहले पकड़े गए थे और पांच फिर पकड़ कर गैंग खत्म कर दिया गया है. सभी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details