आगरा: अगर आप बेरोजगार हैं और फेसबुक, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिख रहे नौकरी के विज्ञापनों को देखकर किस्मत आजमाने का विचार कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आप फर्जीवाड़े का शिकार हो सकते हैं. शनिवार को आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का खुलासा किया है जो सोशल मीडिया पर नामी कंपनियों के नकली विज्ञापन डालता था और फिर उन्हें शेयर करवाता था. जो भी लोग उन विज्ञापनों के चक्कर में फंसते थे, उनसे पैसे ऐंठ कर अपनी आईडी बन्द कर देते थे. गिरोह में तीन युवक और एक युवती शामिल है, जिन्हें जेल भेजा गया है.
फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- सोशल मीडिया पर फ्रॉड कर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
- गेल, एनटीपीसी, एयरपोर्ट अथार्टी, हीरो मोटरकार्प आदि तमाम कम्पनियों के विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर करते थे.
- विज्ञापन देखकर लोग दिये गये नंबर पर बात कर नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़े का शिकार हुए.
- पीड़ितों ने धोखाधड़ी कर 60-60 हजार रुपये ले लेने की शिकायत साइबर सेल से की थी.
- साइबर सेल ने जांच शुरू की तो उक्त विज्ञापनों के अधिकांश पते फर्जी पाए गए.
- पैसे ट्रांसफर करने वाले अधिकतर खाते हरिद्वार उत्तराखंड से ऑपरेट होते दिखे और दो खाते आगरा से चलते मिले.
- पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के चार लोग मुकेश, बालकिशन, गोपाल और मधु उर्फ जेस्मिन को गिरफ्तार कर लिया है.
- गिरोह से दो लाख नकदी, बाइक, मोबाइल, सोना, सिम कार्ड, नकली आईडी और शैक्षिक दस्तावेज बरामद किए हैं.