आगरा:जिले केक्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और थाना शमशाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए दो चोरों के पास से एक कैंटर ,सफारी गाड़ी और 12 लाख रुपये की चोरी की गई कीटनाशक दवाएं भी बरामद हुई हैं. एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिलवाने की बात कही है.
आगरा: अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरों का गैंग गिरफ्तार, कीटनाशक दवाएं बरामद - कैंटर चोरी
उत्तर प्रदेश के आगरा में अंतरराज्यीय ट्रक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. चोरों के साथ पुलिस ने एक कैंटर ,सफारी गाड़ी और 12 लाख रुपये की चोरी की गई कीटनाशक दवाएं भी बरामद की हैं.
अंतरराज्यीय ट्रक चोर के दो सदस्य हिरासत पुलिस हिरासत में.
हिरासत में अंतरराज्यीय ट्रक चोर का गिरोह
- छह दिसंबर को थाना शमशाबाद क्षेत्र में दीक्षित कोल्ड स्टोरेज के बाहर पेट्रोल पंप से एक कैंटर चोरी हुआ था.
- चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी थी और पुलिस ने जब छानबीन की तो आरोपियों ने कैंटर फिरोजाबाद की तरफ ले जाने की जानकारी हुई.
- पुलिस को फिरोजाबाद मंडी में कैंटर खड़ा मिल गया, जहां पुलिस चोरों की तलाश में सादी वर्दी में तैनात रही.
- ये गैंग सफारी गाड़ी में बैठकर केंटर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते था.
- चोरी करने के बाद अन्य राज्यो में केंटर को कबाड़ में बेच दिया करता था.
- हाल में ही में इस गैंग के द्वारा मैनपुरी से चोरी किये गए केंटर में करीब 12 लाख रुपये की 182 कार्टून फफूंदीनाशक कीटनाशक दवाई के भरे थे.
- पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो कीटनाशक दवाई से भरा केंटर और शमशाबाद से चोरी किये गए केंटर को भी बरमाद कर लिया गया है.
- फिलहाल इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो भागने में सफल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आगरा: प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध किसान ने सरकार से मांगी इच्छामृत्यु