उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार - आगरा में सायबर क्राइम

यूपी के आगरा जिले में साइबर सेल ने साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सदस्य नाइजीरिया का है. पुलिस ने इनके पास से ठगी का काफी सामान भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 13, 2020, 10:50 PM IST

आगरा:जिले में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक सदस्य नाइजीरिया का है. पुलिस को इनके पास से दो दर्जन चेकबुक, 3 लैपटॉप, 75 बैंक पासबुक, पीएओएस स्वैप मशीन और 40 एटीएम कार्ड समेत काफी सामान बरामद हुआ है.

जानकारी देते आईजी ए सतीश गणेश.

ताजनगरी में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. अभी हाल में ही रिटायर्ड फौजी और व्यवसायी प्रताप सिंह चाहर ने 1 करोड़ रुपये ठगी की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई थी. पीड़ित प्रताप सिंह ने बताया कि मुम्बई क्राइम ब्रांच के नाम से उन्हें फोन आया था. फोन पर इंश्योरेंस के कागज गड़बड़ होने की बात कही गई, जिसे ठीक करने के लिए ठगों ने उन्हें नकली सरकारी वेबसाइट का लिंक देकर काम के बहाने पैसे खाते में ट्रांसफर करा लिए. वहीं इस मामले में आईजी ए सतीश गणेश की सायबर सेल की टीम ने जांच शुरू की और गुड़गांव के मानेसर में रहने वाले नाइजीरियन गुडस्टाइम संडे उर्फ बेन्सन, संभल से नवाबपुर निवासी जसपाल, महमूद नगर निवासी आसिफ और गाजियाबाद निवासी तरुन यादव को गिरफ्तार किया.

अपराधियों ने बताया कि वे बीमा कंपनियों के मिलते-जुलते नामों, मैरिज डॉट कॉम, जूता कंपनियों की फर्जी नाम की वेबसाइट्स बनाते थे और लोगों की ईमेल आईडी हैक कर उनके खाते से बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेते थे. इनमें से अधिकांश राशि विदेशी खातों में ट्रांसफर हो जाती थी, जिस कारण पुलिस उन्हें ट्रेस नहीं कर पाती थी.

आईजी ए सतीश गणेश के मुताबिक इन आरोपियों की काफी समय से तलाश की जा रही थी. इनके द्वारा काफी ठगी के मामले सामने आए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ कर और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे इस कार्य में संलिप्त और लोगों का भी पता लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे फाइटर प्लेन, जंग में रनवे की तरह होगा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details