उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, पांच गिरफ्तार - पुलिस ने किया सट्टेबाजों को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने सट्टेबाजों की लिस्ट बना कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में पुलिस ने सट्टेबाजों और जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना शुरू कर दिया है.

सट्टेबाजों पर कसा पुलिस ने शिकंजा.

By

Published : Nov 3, 2019, 11:40 AM IST

आगरा: ताजनगरी में अब सट्टेबाज और जुआरी ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे. आगरा पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. थाना न्यू आगरा पुलिस ने इसकी शुरुआत करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एएसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार कई और लोग चिह्नित करे गए हैं और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सट्टेबाजों पर कसा पुलिस ने शिकंजा.

जिले से साफ होंगे अब सट्टेबाज
आईजी जोन आगरा सतीश गणेश ने एसएसपी को जिले में जुआ और सट्टा करवाने वालों की एक लिस्ट दी, जिसके बाद आगरा पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया. थाना न्यू आगरा पुलिस ने कमलानगर में छापेमारी कर पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से मोबाइल, पर्ची, लैपटॉप समेत काफी सामान भी बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें- बरेली : आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार लोग गिरफ्तार

सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
सभी सट्टेबाजों को जेल भेज दिया गया है और उनपर गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है. एएसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार अभी कई अन्य लोग भी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details