उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में स्वच्छता वार्ड प्रतियोगिता में ये वार्ड रहा टॉप पर, देखिए टॉप टेन की सूची - स्वच्छता वार्ड प्रतियोगिता

यूपी में शासन के निर्देश पर नगर निगमों में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता हुई. इसमें आगरा नगर निगम का सबसे स्वच्छ वार्ड गैलना यानी वार्ड 38 रहा.

etv bharat
आगरा नगर निगम

By

Published : Nov 4, 2022, 10:35 PM IST

आगरा:यूपी में शासन के निर्देश पर नगर निगमों में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता हुई. जिसमें आगरा नगर निगम का सबसे स्वच्छ वार्ड गैलना यानी वार्ड 38 रहा. शासन की ओर से वार्डों में सफाई, कचरा निस्तारण, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव और त्योहार में चलाए गए विशेष सफाई अभियान समेत अन्य बिंदुओं पर स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता आयोजित की थी. जल्द ही इसके प्रदेश स्तर पर परिणाम घोषित किए जायेंगे. आगरा नगर निगम ने तय बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी है. अब स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के परिणाम शासन स्तर से जारी होंगे.

दरअसल, आगरा नगर निगम ने सभी 100 वार्डों में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए 1000 नंबर रखे. जिसमें वार्ड स्तरीय सेनेटाइजेशन, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, वार्ड सौंदर्यीकरण, सिटीजन पार्टिशिपेशन के आधार पर नंबर दिए हैं. इसमें आगरा के स्तर पर हरीपर्वत जोन के वार्ड नंबर 38 गैलाना ने बाजी मारी है.


अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, आगरा नगर निगम स्तर पर टॉप पर रहे वार्ड 38 यानी गैलाना वार्ड को 1000 में से 995 अंक मिले हैं. आगरा के टॉप दस वार्ड प्रतियोगिता का मूल्यांकन चार्ट शासन को भेजा गया है. अब शासन की ओर से नगर निगमों की स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के मूल्यांकन करके स्वच्छ वार्ड की घोषणा होगी.

आगरा में यह हैं स्वच्छ टॉप वार्ड

वार्ड संख्या (वार्ड का नाम) अंक
38 गैलाना 995
27 अजीत नगर 990
94 बाग फरजाना 990
81 कमला नगर 960
51 विजय नगर 950
41 आजमपाड़ा 945
93 कमला नगर (ईएफजी) 920
09 खास की मंडी 915
61 सरला बाग 912
21 बारहखंभा 910

ABOUT THE AUTHOR

...view details