उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit: एडवांस टीम ने देखीं बेबी ताज और अन्य स्मारक की व्यवस्थाएं - जी20 समिट की मेजबानी

जी-20 समिट (G-20 Summit) को लेकर G-20 के देशों की एडवांस टीम (G20 summit countries Advance team) दिल्ली से आगरा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जनपद में पहुंची हुई है. टीम ने बेबी ताज और अन्य स्मारक की व्यवस्थाएं देखीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 10:21 PM IST

आगरा: जी20 समिट की मेजबानी (G20 Summit 2022) भारत कर रहा है. G20 देशों के प्रतिनिधि ताजनगरी आएंगे. G-20 की कल्चरल कोर कमेटी की बैठक फरवरी में होनी है. G-20 समिट के चलते आगरा मेहमानों के स्वागत के लिए ताजनगरी दुल्हन की तरह संवारी जा रही है. मेहमानों के स्वागत के लिए स्मारकों पर भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जा रही हैं. G20 के देशों की एडवांस टीम (G20 summit countries Advance team) दिल्ली से आगरा की तैयारियों का जायजा लेने आई हुई है. शुक्रवार दिल्ली से उच्चस्तरीय टीम शहर में है.

गुरुवार को जिलाधिकारी और नगर आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ टीम के सदस्यों ने बैठक की थी. शुक्रवार सुबह से देर शाम तक एडवांस टीम ने शहर के स्मारकों का भ्रमण किया. उनके साथ एडीएम प्रोटोकॉल, अपर नगर आयुक्त सहित पुलिस के अधिकारियों ने टीम को एत्माद्दौला, सिकंदरा, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का भ्रमण कराया. एडवांस टीम ने हर स्मारक की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. एडवांस टीम ने स्मारकों के आने-जाने वाले मार्गों को देखा और वहां व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि आगरा में G-20 देशों की कल्चरल कोर कमेटी की बैठक होना प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई बार अधिकारी बैठक कर चुके हैं. जिसमें नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए हैं. सभी विभाग ने अपने-अपने स्तर के काम भी शुरू कर दिए हैं. जिसमें आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और स्मारक तक की सड़कों के सुधार के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और एडीए अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत करने में जुट गए हैं. सड़कों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का जिम्मा नगर निगम के कंधों पर है.

एडवांस टीम परख रही तैयारियां

G-20 के मेहमानों के स्वागत को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल और अन्य विभाग के अधिकारी बैठक करके ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में साफ सफाई और स्मारक स्थल पर व्यवस्थाएं की हैं. सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर, डीएम और सीआईएसएफ के आईजी ने तैयारियों की जायजा लिया है.

स्मारकों का जायजा लेती एडवांस टीम

चकाचक होगा शहर और स्मारक

मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम और एएसआई के साथ ही अन्य संबंधित विभाग तैयारियों में लगे हैं. शहर सजाने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही शहर के सभी स्मारकों की ओर जाने वाली सड़कों, खेरिया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, यमुना एक्सप्रेस-वे से शहर की ओर आने वाली सड़कें और दिल्ली नेशनल हाईवे की ओर से शहर की ओर आने वाली सड़कों को चमकाया जा रहा है. जिससे शहर की सड़कें और स्मारक चकाचक दिखें.

इन देश के आएंगे मेहमान

G-20 सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, इंग्लैंड, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के सभी देश शामिल हैं. साथ ही मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई के प्रतिनिधि भी आगरा आकर ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारक देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:G 20 Summit 2023 की सुरक्षा परखने ताजमहल पहुंचे सीआईएसएफ के आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details