उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit 2023: दिल्ली जाने-आने से पहले पढ़ें ये खबर, रेलवे ने रद्द की 200 से अधिक ट्रेनें - 10 सितंबर को G20

अगर आप दिल्ली जानेवाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. G20 शिखर सम्मेलन के चलते रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया है. साथ ही ट्रेनों के टर्मिनल भी बदले हैं. देखें पूरी लिस्ट..

Etv Bharat
G-20 summit 2023 ट्रेनें निरस्त

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 8:20 PM IST

आगरा:आप यदि 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली जाने या आने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें. भले ही आपने पहले से रिजर्वेशन करा लिया है, आपकी टिकट भी कंफर्म है. लेकिन आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे. क्योंकि दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. साथ ही बड़ी संख्या में ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके साथ ही रूट में भी बदलाव किया गया है. रेलवे की ओर से इसमें सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर रेलवे की ओर से निरस्त की गई हैं. उत्तर मध्य रेलवे ने अभी 12 ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही 8 ट्रेनों के टर्मिनल बदले हैं.

बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन के चलते देश की राजधानी में कड़ी सुरक्षा की गई है. राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा भीड़ न रहे. इसलिए, विशेष इंतजाम किए हैं. राजधानी के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनस की कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जिसमें ट्रेन ताज एक्सप्रेस, भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल, सिरसा तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू, नई दिल्ली-गजियाबाद स्पेशल, दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर एमईएमयू स्पेशल, कानपुर-आनंद विहार टमिर्नस एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन अब 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेंगी.

उत्तर मध्य रेलवे की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

  1. गाड़ी संख्या 12280: नई दिल्ली –वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी.
  2. गाडी संख्या 12279: वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी -नई दिल्ली 09.09.23 व 10.09.23 को रद्द रहेगी.

    इनके टर्मिनल में बदलाव किया
  1. गाड़ीसंख्या 14211: आगरा छावनी -नई दिल्ली इंटरसिटी 9 व 10 सितंबर को आगरा छावनी से निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी. यह गाड़ी निजामुद्दीन- नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी.
  2. गाड़ीसंख्या 14212: नई दिल्ली- आगरा छावनी 9 व 10 सितंबर को निजामुद्दीन स्टेशन से प्रारंभ होगी. यह गाड़ी नई दिल्ली – निजामुद्दीन के मध्य निरस्त रहेगी.

    इसे भी पढ़े-G-20 Summit की वजह से 20 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, कुछ बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

  1. गाड़ी संख्या 14623: छिंदवाडा- फिरोजपुर 07.09.23 से 10.09.23 तक छिंदवाडा स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग वाया दिल्ली सफदरगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ओखला – निजामुद्दीन- नई दिल्ली –शकूर बस्ती होकर संचालित होगी. इस ट्रेन का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट का ठहराव दिया गया है.
  2. गाडी संख्या 14624: फिरोजपुर- छिंदवाडा रेलसेवा 08.09.23 से 11.09.23 को फिरोजपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी. रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया दिल्ली सफदरगंज के स्थान पर पटेल नगर तथा ओखला स्टेशन पर ठहराव देकर संचालित किया जायेगा .

    इन ट्रेनों के अतिरिक्त स्टॉपेज
  3. गाड़ी संख्या 14012: होशियारपुर-आगरा छावनी रेलसेवा 8 सितम्बर और 9 सितम्बर को होशियारपुर से प्रस्थान करेगी. वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  4. गाड़ी संख्या 20808: अमृतसर-विशाखापत्तनम रेलसेवा 9 सितम्बर-2023 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी. वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  5. गाड़ी संख्या 11078: जम्मू तवी-पुणे रेलसेवा 8 सितम्बर और 9 सितम्बर-2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  6. गाड़ीसंख्या 12716: अमृतसर- नांदेड़ रेलसेवा 9 सितम्बर और 10 सितम्बर-2023 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी. वह बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  7. गाड़ी संख्या 12926: पश्चिम एक्सप्रेस रेलसेवा जो 9 सितम्बर और 10 सितम्बर-2023 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी. ये बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  8. गाड़ीसंख्या 12752: जम्मू तवी-नांदेड़ रेलसेवा जो 10 सितम्बर-2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी. ये बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  9. गाड़ी संख्या 12472: स्वराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 9 सितम्बर-2023 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी. ये बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  10. गाड़ी संख्या 12478: स्वराज एक्सप्रेस रेलसेवा 10 सितम्बर-2023 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी. ये बादली स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  11. गाड़ी संख्या 20957: इंदौर-नई दिल्ली रेलसेवा जो ८ सितम्बर-2023 इंदौर से प्रस्थान करेगी. ये फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  12. गाड़ी संख्या 20807: विशाखापत्तनम-अमृतसर रेलसेवा जो 7 सितम्बर और 8 सितम्बर-2023 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी. ये निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  13. गाड़ी संख्या 12751: नांदेड़-जम्मू तवी रेलसेवा 8 सितम्बर-2023नांदेड़ से प्रस्थान करेगी. ये निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  14. गाड़ी संख्या 14011: आगरा छावनी-होशियारपुर रेलसेवा 9 सितम्बर और 10 सितम्बर-2023 को आगरा छावनी से प्रस्थान करेगी. ये फरीदाबाद व निज़ामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  15. गाड़ी संख्या 20451: सोगरिया-नई दिल्ली रेलसेवा जो 9 सितम्बर और 10 सितम्बर-2023 को सोगरिया से प्रस्थान करेगी. ये फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  16. गाड़ी संख्या 19803: कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा 9 सितम्बर-2023 को कोटा से प्रस्थान करेगी. ये फरीदाबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  17. गाड़ी संख्या 12001: रानी कमलापति-नई दिल्ली रेलसेवा जो 9 सितम्बर और 10 सितम्बर-2023 को रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी. ये निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहराव करेगी.

    यह भी पढ़े-Ghosi Bypoll Live Update: घोसी उपचुनाव में 5 बजे तक 49.42 फीसदी हुआ मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details